सोनभद्र पुलिस ने किया गौ तस्करों का हाफ एनकाउंटर, 16 गोवंश बरामद; बदमाशों के वाहन से एक आरक्षी घायल

HIGHLIGHTS

  • सोनभद्र पुलिस ने किया गौ तस्करों का हाफ एनकाउंटर
  • 16 गोवंश बरामद
  • मुठभेड़ में दो गौ तस्करों के पैर में लगी गोली
  • बदमाशों के वाहन से एक आरक्षी घायल

सोनभद्र। जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन लंगड़ा के तहत सोनभद्र पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जहाँ दो तस्करों के पैर में गोली लगी है वहीं एक आरक्षी गौ तस्करों की पिकअप को रोकने में घायल हो गया है जबकि कई अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।

Advertisement

पुलिस ने घायल दोनों गौ तस्करों को हिरासत में लेते हुए जख्मी आरक्षी सहित तीनों घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया है जहाँ उनका इलाज जारी है। वहीं गिरफ्तार पशु तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 2 पिकअप से 16 गोवंश, दो तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व तीन खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।

Advertisement

भागने में गौतस्करों ने पिकअप से मारा आरक्षी को टक्कर –

सीओ सीटी रणधीर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि “मुखबिर से सुचना मिली कि पिकअप से कुछ गौ तस्कर थाना करमा से नौगढ़ व मधुपुर रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार वध करने हेतु ले जा रहे है। उक्त सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दो अलग-अलग टीमें बनाकर तत्काल मौके पर पहुँचकर दोमुहिया पुलिया के पास घेराबन्दी की गई।

Advertisement

जिसमें खुद को घिरता देख भागने की फिराक में पिकअप ने आरक्षी राहुल को टक्कर मारते हुए पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिस पर पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में दो तस्करों बिहार निवासी मुन्ना और पन्नगंज निवासी नीरज के पैर में गोली लगी है। जबकि तीन अन्य तस्कर भगवान यादव, विकास यादव पुत्रगण अज्ञात निवासीगण भभुआ बिहार तथा बलवन्त यादव पुत्र अज्ञात अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

वहीं पुलिस ने दोनों घायल तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और जख्मी आरक्षी और दोनों घायल तस्करों को को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवाया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। वहीं गिरफ्तार पशु तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 2 पिकअप से 16 गोवंश, दो तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व तीन खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।”

Advertisement

तस्कर मध्यप्रदेश के बॉर्डर और मिर्ज़ापुर से मिलकर लादे थे गौवंश –

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह कैमूर बिहार का रहने वाला है। उन लोगों का एक गिरोह है जो काफी दिनों से गो तस्करी का काम करते है। वह लोगों की गाड़ी में भगवान यादव, बलवन्त यादव एवं विकास यादव भी बैठे थे। वह लोग इन 16 गोवंशों को मध्य प्रदेश (कलवरी) एवं मीरजापुर के बॉर्डर के पास से मिलकर लादे थे

Advertisement 

तथा नौगढ़ होते हुए बिहार ले जाकर वहां पर शातिर तस्कर क्रमशः नाटे, मुखिया और हाफिज को देते थे। इसकी पूर्व में भी कई बार वह लोग इसी योजना के तहत ले जाकर इन लोगों को दिये हैं, जिनके द्वारा वध के लिए पश्चिम बंगाल भेजा जाता है।

Advertisement

पुलिस टीम में ये रहे शामिल –

अपराधियों की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज, प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव थाना घोरावल, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना करमा, SOG प्रभारी उ०नि० राजेश कुमार चौबे मय टीम, चौकी प्रभारी सुकृत रविकान्त मिश्रा मय टीम, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी सुरेन्द्र सिंह मय टीम शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें