HIGHLIGHTS
- जाति धर्म, रुप-रंग लिंग भाषा, अमीरी-गरीबी, क्षेत्रीयता भिन्न भले हो, तब भी सभी को है मानवाधिकार, समानता का अधिकार-अपर जनपद न्यायाधीश
- इस वर्ष का केन्द्रित विषय Human Rights, Our Every Day Essentials है
सोनभद्र। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को विन्ध्य विधि महाविद्यालय सोनभद्र में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। अध्यक्षता कर रहे अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने 10 दिसम्बर 1948 को विश्व मानवाधिकार घोषणा पत्र जारी कर प्रथम बार मानवों के अधिकार के बारे में बात रखी थी। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस दिन की घोषणा 1950 में हुई।

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसम्बर 1948 को घोषणा पत्रको मान्यता दिए जाने पर 10 दिसम्बर का दिन मानवाधिकार दिवस के लिए निश्चित किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मानवाधिकार के संबंध में इस वर्ष का केन्द्रित विषय Human Rights, Our Every Day Essentials रखा गया है तथा उनके द्वारा यह भी बताया गया है ।

श्री यादव ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति जाति धर्म, रुप-रंग लिंग भाषा, अमीरी-गरीबी तथा क्षेत्रीयता के आधार पर भिन्न होने के बाद भी मानवाधिकार का हकदार है तथा सभी को समानता का अधिकार प्राप्त है।
कार्यक्रम के दौरान विन्ध्य विधि महाविद्यालय के समस्त स्टाफ तथा उपस्थित विधि के छात्र-छात्राओं को नालसा द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं तथा नालसा Jagriti Unit व DAWN Unit के संबंध में जागरूक किया तथा इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने का आवाह्न किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र राम सुलीन सिंह के दिशा-निर्देशन में शैलेन्द्र यादव अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र की अध्यक्षता में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात लीगल एड क्लीनिक एवं मूट कोर्ट का निरीक्षण किया गया।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ शैलेन्द्र यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित से किया। इस अवसर पर सत्यारमण त्रिपाठी डिप्टी चीफ एल. एल. डी. सी. सोनभद्र, प्राचार्य अंजली विक्रम, विन्ध्य विधि महाविद्यालय, प्रबन्धक अजय सिंह, संरक्षक डॉ. वीर सिंह आदि सहित विधि छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सत्यारमण त्रिपाठी डिप्टी चीफ एल. एल. डी. सी. सोनभद्र ने किया।
यह जानकारी शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र ने दी है।






























