HIGHLIGHTS
- यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों का तनाव दूर करेगा परीक्षा हेल्प डेस्क, जिले के हर ब्लाक और जिला स्तर पर किया जाएगा स्थापित
सोनभद्र। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उलटी गिनती शुरू होते ही विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने विशेष पहल शुरू की है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की पढ़ाई से लेकर मानसिक तनाव तक को कम करने के लिए जिले के हर ब्लाक और जिला स्तर पर परीक्षा सहायता हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा।

इसको लेकर उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। काल, वीडियो पर छात्राओं की शंकाएं दूर होगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के निर्देश के क्रम में हाईस्कूल व इंटर के मीडिएट में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के मन में परीक्षा के नाम पर उत्पन्न भय, तनाव, कुंठा, चिंता दूर करने व आत्मविश्वास बढ़ाने, परीक्षा की तैयारी बेहतर करने, कौशल पूर्ण निर्णय लेने की क्षमता की वृद्धि तथा समय प्रबंधन के लिए जनपद में हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा।

हेल्प डेस्क में विभिन्न विषयों के उन उत्कृष्ट शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिनका पढ़ाने का तरीका और परिणाम लगातार बेहतर रहा है। छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी के दौरान किसी भी विषय में होने वाली समस्या को अब आसानी से साझा कर सकेंगे।
हेल्प डेस्क पर विद्यार्थी वीडियो काल, आडियो काल और व्हाट्सएप काल के जरिए सीधे विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से जुड़कर अपनी कठिनाइयों का समाधान पा सकेंगे। गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, समाजिक विज्ञान जैसे कठिन विषयों में भी शिक्षक सरल भाषा में समझाकर छात्रों की पूरी मदद करेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के निर्देशन में बनने वाले इन हेल्प डेस्कों से न केवल पढ़ाई से जुड़ी उलझनें दूर होंगी, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर परीक्षा को लेकर होने वाला मानसिक दबाव भी कम होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि जनपद स्तर पर छात्र-छात्राओं के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया जा रहा है। यह हेल्प डेस्क 16 दिसंबर से शुरू होकर 15 फरवरी तक सक्रिय रहेगा।

सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक छात्र-छात्राएं काल कर शिक्षकों से मदद ले सकते हैं। डीआईओएस ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उत्कृष्ट शिक्षिक-शिक्षिकाओं का चयन कर उन्हें छात्र-छात्राओं ये सीधे संपर्क के लिए उनके मोबाइल व व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे विद्यालयों में किसी भी विषय में कठिनाइयों होने पर छात्र-छात्राएं परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षक-

शिक्षिकाओं को भी यह निर्देश दिया जाएगा कि परीक्षा उपयोगी शिक्षण अधिगम एवं संज्ञानतम कौशल के विकास के लिए छात्र-छात्राओं के लिए परामर्श प्रदान करेंगे। आवश्कता पड़ने पर जिला विद्यालय निरीक्षक से भी संपर्क कर मनोवैज्ञानिक लाभ उठा सकते हैं। जिले में इस बार होने वाली परीक्षा के लिए कुल 71 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं।


जनपद में कुल 47900 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे। इसको लेकर तैयारी विभाग की तरफ से जोरों पर की जा रही है। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में आ रही कठिनाइ, मानसिक तनाव आदि समस्याओं को लेकर हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। 16 दिसंबर से 15 फरवरी तक हेल्प डेस्क सक्रिय रहेगा। जयराम सिंह, डीआईओएस।




























