HIGHLIGHTS
- ट्रक का ब्रेक फेल टैंकर चट्टान से भिड़ा, बारूद केमिकल का रिसाव, दो गंभीर
- तेज़ी से फैल सकता था विस्फोटक खतरा, लेकिन पुलिस-राहगीरों की सूझबूझ से टला बड़ा नुकसान
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की मारकुंडी पुरानी घाटी मंगलवार सुबह एक गंभीर दुर्घटना का गवाह बनी। करीब 10 बजे पंजाब से बारूद केमिकल लेकर जयंत, सिंगरौली जा रहा एक टैंकर अचानक ब्रेक फेल होने से नियंत्रण खो बैठा और सीधे चट्टान से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का टैंक पलट गया और केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादसे में चालक अशोक कुमार विश्वकर्मा (22) और खलासी पुष्पेंद्र कुमार विश्वकर्मा (18), दोनों निवासी सिंगरौली, केबिन में ही फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू कर दोनों को निकाला और सड़क कंपनी की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, रोड कंपनी और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। टैंकर से बारूद केमिकल के रिसाव को रोकने के लिए तत्काल मिट्टी डलवाकर उसे नाले में बहाया गया, ताकि आग या विस्फोट का खतरा न बढ़े। समय रहते उठाए गए एहतियाती कदमों से एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और टैंकर को सुरक्षित स्थान पर हटाने का काम जारी है।
































