HIGHLIGHTS
- कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति और गंगा समिति की संयुक्त बैठक
- फलदार पौध रोपण, फ्लाई ऐश प्रदूषण नियंत्रण और ग्रीन चैपाल आयोजन पर जोर

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी. एन. सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति और गंगा समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि उन्हें दिए गए लक्ष्य अनुसार वृक्षारोपण हेतु स्थल चिन्हित करें और आवश्यक फलदार पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों को फलदार पौधों की आवश्यकता है, वे वन विभाग को आवश्यक संख्या उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उन्होंने फ्लाई ऐश और सड़क किनारे कचरा गिराने वाले ट्रक/कंपनियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। यह कार्रवाई प्रदूषण विभाग, आर्ट्रो और वन विभाग के सहयोग से सुनिश्चित की जाएगी

बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि हर महीने ग्राम पंचायतों में ग्रीन चैपाल का आयोजन किया जाए। इस बार यह कार्यक्रम जुगैल ग्राम में 12 दिसंबर, 2025 (शुक्रवार) को आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त सोन नदी के किनारे बसे गांवों में ऑर्गेनिक खेती के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, जिससे कम पानी की लागत में अधिक उत्पादन सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, डीएफओ राबर्ट्सगंज आशुतोष जायसवाल, डीएफओ ओबरा दिलीप कुमार तिवारी, डीएफओ रेनुकूट कमल कुमार, एसडीओ शत्रुधन तित्रपाठी, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों और अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ पर्यावरण संरक्षण, गंगा सुधार और ग्राम स्तर पर वृक्षारोपण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करना सुनिश्चित करना होगा।






























