HIGHLIGHTS
- जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में बोले DM: बाल श्रम से मुक्त कराने के लिए चलाया जाए अभियान

सोनभद्र। DM बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। बाल एवं श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) नियमावली के अंतर्गत बाल श्रमिकों को कार्य से हटाने रेस्क्यू करने एवं आर्थिक पुनर्वासन के निर्देश दिए गए।
डीएम ने कहा कि जनपद में बाल श्रमिकों से हटाने व रेस्क्यू करने की कार्यवाही अभियान चलाकर की जाए और जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराने के लिए हर संभव कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बाल श्रमिकों का प्रवेश स्कूलों में कराया जाये, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से किसी भी तरह का काम कराया जाना बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम् 1986 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है

उन्होंने कहा कि जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुकानों एवं प्रतिष्ठानों की तरफ से यदि बाल श्रम काराया जाना पाया जाता है तो प्रतिष्ठानों/सेवायोजक के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, एडीएम (वि./रा.) वागीश कुमार शुक्ला, उप श्रमायुक्त पिपरी एके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, डीआईओएस जयराम सिंह, बीएसए मुकुल आनंद पांडेय आदि रहे।
































