HIGHLIGHTS
- DM की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद कल्याण कोष की बैठक
- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिस्ट गाइड को दिया जाए प्रशिक्षण

सोनभद्र। सोमवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद कल्याण कोष से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान जनपद में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की तरफ से किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सोनभद्र के पर्यटन स्थलों पर प्रचार-प्रसार के लिए कार्ययोजना बनायी जाये, जिससे कि जनपद में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सके।

जनपद में अधिक संख्या में पर्यटक आएं और उन्हें बेहतर सुविधा भी उपलब्ध हो। जनपद में पर्यटक स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले के लोगों को टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिलाए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए

जनपद के पर्यटन स्थलों के संबंध में अन्य जनपदों में भी प्रचार-प्रसार के लिए रूप की जाए, जिससे कि अन्य जनपद में आने वाले पर्यटक जनपद में भी आए।
इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, एडीएम (वि./रा.) वागीश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह, उप श्रमायुक्त पिपरी एके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, डीआईओएस जयराम सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, बीएसए मुकुल आनंद पांडेय आदि रहे।































