HIGHLIGHTS
- रजखड़ घाटी में पलटी ट्रक से 50 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई
- पुलिस शराब तस्करी करने वालो की तलाश में जुटी
सोनभद्र। नेशनल हाइवे रीवा-रांची मार्ग पर दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी में एक ट्रक के पलटने से शराब तस्करी की अनोखी साजिश का खुलासा हुआ है। शराब तस्करो ने चावल की बोरियों के नीचे पंजाब मार्का अवैध अंग्रेजी शराब की हजारों बोतलें छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा था। दुद्धी पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि घाटी में पलटी ट्रक में 326 पेटी, 169 बोरी में कुल 15669 बोतल में कुल 5960.265 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। जिसकी ट्रक सहित बरामद शराब की कुल लागत 65 लाख रुपये है।

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी, हाथीनाला-दुद्धी मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलते ही दुद्धी पुलिस मौके पर पहुंची। शुरू में हादसा सामान्य लगा, लेकिन जब तिरपाल फटा मिला और नीचे बिखरी हुई शराब की बोतलें दिखीं, तो पूरा मामला तस्करी की बड़ी साज़िश में बदल गया। ट्रक में चावल की बोरियों के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब की विशाल खेप छिपाई गई थी।

आबकारी विभाग को बुलाकर संयुक्त जांच की गई, जिसमें McDowell No.1 और Royal Challenge ब्रांड की कुल-326 पेटियाँ और 169 प्लास्टिक बोरियों में भरी 15,669 बोतलें बरामद हुईं। कुल मात्रा 5960 लीटर से अधिक। शराब की बाज़ार कीमत लगभग 50 लाख और ट्रक की कीमत करीब 15 लाख कुल 65 लाख रुपये की बरामदगी हुई है।
पुलिस ने जांच के दौरान ट्रक के केबिन से बिल्टी, टैक्स इनवॉइस और ई-वे बिल भी मिले, लेकिन इन दस्तावेज़ों में दर्ज वाहन संख्या असली ट्रक नंबर से मेल नहीं खाती। इससे साफ हो गया कि तस्करी को वैध रूप देने के लिए दस्तावेज़ों को फर्जी तरीके से तैयार किया गया था।

हादसे के बाद चालक मौके से फरार मिला, जबकि ट्रक मालिक रविन्द्र नाथ यादव पुत्र दूधनाथ यादव, निवासी खरैला सराय पलटू, थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ़ सहित शिपमेंट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

दुद्धी थाने में विभिन्न धाराओं और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी और सप्लायर की भी भूमिका जांच के दायरे में है। शराब तस्करी के इस बड़े नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए कई टीमों को लगाया गया है। रजखड़ घाटी में पलटा यह ट्रक अब एक बड़े रैकेट का खुलासा करने की कड़ी साबित हो रहा है।

इस खुलासे में दुद्धी कस्बा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक हरिकेश राम, अमवार चौकी इंचार्ज की जय शंकर राय, सर्वेश कुमार सिंह, मोहम्मद गनी शाह, लक्ष्मण शंकर यादव, विनय चंद भारती, अमरजीत कुमार शामिल रहे।





























