HIGHLIGHTS
- SP ने पुलिस की रात्रि गस्त का किया अचौक निरीक्षण

सोनभद्र। जिले में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार की रात्रि में जिले के विभिन्न थानों में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का अचौक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीआरवी वाहनों, थानों के ड्यूटी रॉस्टर और कर्मचारियों की उपस्थिति की जाँच की।
उन्होंने सभी को सतर्क रहने, गश्त एवं वाहन चेकिंग को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहने, आपातकालीन सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि रात्रि में सक्रिय पुलिसिंग से ही अपराध पर अंकुश और जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। पुलिस अधीक्षक ने कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी व जवान को अपनी जिम्मेदारी निष्ठा से निभानी चाहिए।

इस अवसर पर थानों में मौजूद स्टाफ ने भी अपने अनुभव साझा किए और आवश्यक सुझाव दिए। निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने थानों में चल रही विभिन्त्र अभियानों की समीक्षा की और आगे के कार्ययोजनाओं पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि इस तरह के नियमित निरीक्षण से पुलिस की कार्यक्षमता में सुधार होगा और जनता का विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग बना रहेगा।































