बिजली विभाग के कैंप में जमकर हुई हाथापाई, कर्मियों को दौड़ाया

HIGHLIGHTS

  • बिजली विभाग के कैंप में जमकर हुई हाथापाई, कर्मियों को दौड़ाया

सोनभद्र, घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नेवारी गांव में शनिवार को बिजली निगम की ओर से लगाए गए कैंप में दोपहर बाद जमकर हंगामा हुआ। बकाया बिल को लेकर जेई और कर्मियों से तू-तू, मैं-मैं हुई। इसके बाद कर्मचारी कनेक्शन काटने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनसे हाथापाई कर ली। विरोध करने पर जेई और कर्मचारियों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। पुलिस पहुंची तो ज्यादातर लोग भाग गए। पांच लोगों को पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल अभी तहरीर नहीं दी गई।

घोरावल के जेई शैलेष की अगुवाई में नेवारी गांव में बिजली निगम ने कैंप लगाया था। ग्रामीणों को बिल की जानकारी देते हुए विशेष समाधान जमा योजना के तहत बकाया चुकता कर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। बताते हैं कि इसी दौरान दो बिलों को लेकर कहासुनी की स्थिति बन गई। पहले तू-तू, मैं-मैं हुई। इसके बाद बिजली कर्मी कनेक्शन काटने पहुंचे तो हाथापाई शुरू हो गई।

Advertisement

एक कर्मी ने मोबाइल से हाथापाई का वीडियो बनाना चाहा तो ग्रामीण भड़क गए और हंगामा करते हुए जेई व उनके साथ के कर्मियों को दौड़ा लिया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को रोका और संदिग्ध स्थिति में मिले लोगों को घोरावल ले आई। अपराध निरीक्षक शमशेर यादव ने बताया कि प्रकरण में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

Advertisement

नेवारी गांव में आयोजित कैंप के दौरान जेई और कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई की है। इस संबंध में जानकारी की जा रही है। प्रकरण को लेकर थाने तहरीर भी भेजी जा रही है। – एसबी ठाकुर, एक्सईएन विद्युत।

Advertisement

हाथापाई जैसी कोई घटना नहीं हुई। बिना सूचना के कैंप लगाया गया था। ग्रामीणों की समस्या सुलझाने की बजाय कर्मचारी कनेक्शन काटने लगे। लोगों ने बकाया जमा करने के लिए समय मांगा तो लाइनमैन ने हस्तक्षेप करने लगे। इसी कसाध्स विवाद की स्थिति बनी। – दिनेश यादव, प्रधान।

Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें