HIGHLIGHTS
- डॉ. भीमराव आंबेडकर की मनाई गई महापरिनिर्वाण दिवस
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर शनिवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया व चाचा नेहरु पार्क में सदर विधायक भूपेश चौबे ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया साथ ही सहभोज का आयोजन किया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल जी ने कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माण में बड़ी भूमिका थी। इसी वजह से वह संविधान निर्माता के तौर पर जाने जाते हैं। वह बड़े समाज सुधारक और विद्वान थे। उनका निधन 6 दिसंबर, 1956 को दिल्ली स्थित उनके घर पर हुआ था यानी आज उनकी पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
बाबासाहेब ने अपनी पूरी जिंदगी हमेशा ऐसे समाज की बात की जिसमें सभी लोगों के साथ बराबरी का व्यवहार किया जाएगा। यह दिन सामाजिक न्याय, समानता और पिछड़े समुदायों की भलाई के लिए उनके जीवन भर के संघर्ष को याद करता है। लोग कानून, शिक्षा और जातिगत भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में उनके योगदान को श्रद्धांजलि देते हैं।

इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि गरीब और दलित वर्ग की स्थिति में सुधार लाने में डॉक्टर बाबासाहब अम्बेडकर का अहम योगदान रहा है. उन्होंने समाज से छूआछूत समेत कई प्रथाओं को खत्म करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. बौद्ध धर्म के अनुयायियों का मानना है कि उनके बुद्ध गुरु भी डॉ अम्बेडकर की तरह ही सदाचारी थे.

बौद्ध अनुयायियों के अनुसार डॉ अम्बेडकर भी अपने कार्यों से निर्वाण प्राप्त कर चुके हैं. इसलिए उनके पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाबा साहब का मुंबई के दादर चौपाटी में अंतिम संस्कार हुआ था।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, अजीत रावत, जिला मंत्री शंम्भू नारायण सिंह, रामबली मौर्या, विनय श्रीवास्तव, अनूप तिवारी, पुष्पा सिंह, मनोज सोनकर, अनिल सिंह, प्रसन्न पटेल, बृजेश श्रीवास्तव, अतुल पाण्डेय, गुड़िया त्रिपाठी, रजनीश रघुवंशी, कैलास त्रिपाठी, अनुपम तिवारी, रितु अग्रहरी, संजीव श्रीवास्तव, महेन्द्र पाण्डेय, श्याम द्विवेदी, राजन पाण्डेय, प्रभात पटेल सहित आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।






























