HIGHLIGHTS
- परीक्षा केंद्र पर पहुंचे छात्र तो पता चला दो घंटे पहले ही खत्म हो गया था पेपर

सोनभद्र। बीकाॅम पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा के प्रवेशपत्र पर गलत समय दर्ज होने के कारण शुक्रवार 12 छात्रों की परीक्षा छूट गई। छात्र रॉबर्ट्सगंज स्थित केंद्र पर पहुंचे तो पता चला कि दो घंटे पहले ही परीक्षा खत्म हो चुकी है। पीड़ित छात्रों ने इस पर नाराजगी जताई। काशी विद्यापीठ प्रबंधन ने परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं को इसका निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
राॅबटर्सगंज निवासी सीता पांडेय का कहना था कि उनके बेटी को बीकाॅम पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा देनी थी। प्रवेश पत्र में परीक्षा का समय दोपहर दो से शाम चार बजे तक अंकित था। शुक्रवार को जब वह बेटी को लेकर पहले दिन की परीक्षा दिलाने पहुंचीं तो पता चला कि इम्तिहान सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच ले लिया गया है।

छात्र प्रियांशु सिंह, रोशनी परवीन, आदित्य राय, भूमि पांडेय, नेहा, संध्या, प्रिंस यादव, अभिनेंद्र गिरि की भी यही शिकायत रही। उन्होंने बताया कि पहले दिन कॉर्पोरेट एकाउंटिंग की परीक्षा ली जानी थी, लेकिन प्रवेश पत्र पर गलत समय अंकित होने से वह इम्तिहान नहीं दे पाए।

जिले की परीक्षा के नोडल एवं राजकीय पीजी कॉलेज ओबरा के प्राचार्य डाॅ. प्रमोद कुमार ने बताया कि तकनीकी त्रुटि के कारण विद्यापीठ की साइट से निकाले गए प्रवेश पत्र में ही गलत समय अंकित हो गया था। जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा की समय सारिणी देखी उनकी परीक्षा नहीं छूटी। जिन लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया उन्हीं के साथ यह स्थिति बनी। स्थिति से विद्यापीठ प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही इसका कोई न कोई हल निकाल लिया जाएगा।


12 छात्र-छात्राओं के परीक्षा छूटने की सूचना है। सिर्फ सोनभद्र से यह शिकायत आई है। संबंधित महाविद्यालय को सभी बच्चों को निर्धारित समय से अवगत कराने के लिए कहा गया था। अधिकांश बच्चे सही समय पर उपस्थित हुए। सिर्फ 12 छात्र किन कारणों से वंचित रह गए इसकी जानकारी ली जाएगी। सभी छात्र तनावमुक्त होकर आगे की परीक्षा दें। जल्द ही छूटे प्रश्नपत्र का समाधान निकाला जाएगा। – दीप्ति मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, काशी विद्यापीठ वाराणसी






























