HIGHLIGHTS
- सुख, शांति, समृद्धि व खुशहाली के लिए की गई अखंड हरि कीर्तन आयोजन
सोनभद्र। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या श्री राम मंदिर में हुए ध्वजारोहण के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कनोडिया के निज आवास पर 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन कराया गया।

जिसमें पुजारी द्वारा विधि- विधान के साथ पूजा अर्चना करवा कर अखंड हरि कीर्तन की शुरूआत बुधवार की गई थी। 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का समापन गुरुवार को विभिन्न अनुष्ठानों के बीच किया गया।

इस दौरान भजन मंडली के लोगों द्वारा हरे राम हरे राम राम-राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। इस अखंड हरि कीर्तन में आसपास की महिलाओं और पुरुषों की भी अच्छी खासी भागीदारी देखी गई।
समापन के मौके पर हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजक विजय कनोडिया और विनोद कानोडिया द्वारा बताया गया कि हरिकीर्तन के आयोजन से सुख-समृद्धि और भक्तों के मन को शांति मिलती है।
































