HIGHLIGHTS
- मेडिकल स्टोर पर स्मार्ट मीटर लगाने गए जेई और बिजली कर्मचारियों की पिटाई
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कालेज के सामने संचालित एक मेडिकल स्टोर पर पुराने मीटर को बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली कर्मचारियों के साथ ही बीच-बचाव करने गए जेई की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में जेई की तहरीर पर मेडिकल स्टोर संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राबर्ट्सगंज कोतवाली में पुलिस को दिए तहरीर में अवर अभियंता 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र छपका अमितानंद त्रिपाठी ने बताया कि तीन नवंबर को विद्युत निविदाकर्मी प्रवीण एव स्मार्ट मीटर की टीम वर्तमान में लागू उत्तर प्रदेश सरकार बिजली बिल राहत योजना के प्रचार प्रसार के साथ राजस्व वसूली करने के लिए गए थे।

लोढ़ी में मेडिकल कॉलेज के सामने संतोष मेडिकल के परिसर पर पहुंची। वहां पर उपस्थित संतोष जायसवाल (मेडिकल वाला), मनीष उर्फ गोल्डी व अमित ने उपस्थित विद्युत कर्मचारियों के साथ अचानक गाली गलौच एवं मारपीट करने लगे। निविदाकर्मी की सूचना पर जब मौके पर पहुंचा तो मेरे साथ भी गाली गलौज किया गया व हाथापाई भी किया गया।

जिस पर हमनें तत्काल 112 पर दूरभाष के माध्यम से सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया गया। मौके पर उक्त व्यक्तियों के की तरफ से किये गये गाली गलौच एवं मारपीट की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी भी की गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि जेई की तहरीर पर विभागीय कार्यों में बाधा डालने, कर्मचारियों के साथ गाली गलौच एवं मारपीट करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।































