MLC चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशित, 16 तक ली जाएंगी आपत्तियां

HIGHLIGHTS

  • एमएलसी चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशित, 16 तक ली जाएंगी आपत्तियां

सोनभद्र। सोनभद्र। वाराणसी खंड स्नातक एवं खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की प्रारंभिक मतदाता सूची मंगलवार को प्रकाशित कर दी गई है। इस पर 16 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद 30 दिसंबर को अनंतिम सूची जारी की जाएगी और छह जनवरी का उसका प्रकाशन किया जाएगा।

Advertisement

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर तैयार की जा रही निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य मंगलवार को प्रकाशित कर दिया गया है। आयोग के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दावे और आपत्तियां 16 दिसंबर तक लिए जाएंगे।

इसका निस्तारण करते हुए अनुपूरक सूची 30 दिसंबर को जारी होगी। अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा। बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पदाभिहित और अपर पदाभिहित अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है, जो प्रतिदिन फार्म-18 (स्नातक) और फार्म-19 (शिक्षक) के आवेदन प्राप्त करेंगे।

Advertisement

अधिकारियों को आवेदन के साथ निवास, पहचान पत्र और शैक्षिक योग्यता की जांच कर सत्यापित सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीतिक दलों अथवा बीएलए से बल्क में आवेदन स्वीकार नहीं होंगे, जबकि किसी संस्था प्रमुख या परिवार के सदस्य सत्यापित दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें