बीते 23 नवम्बर को रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित होटल अरिहंत होटल में हुई चोरी का पुलिस ने सफल अनावरण किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा घटना के खुलासे के लिए गठित टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए मध्य प्रदेश से चोरी किए रुपए मोबाइल बरामद किए गए है।
HIGHLIGHTS
- होटल अरिहंत में हुए चोरी कांड का हुआ खुलासा, पुलिस ने 900 किमी दूर से बरामद किया नगदी व मोबाइल
- आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है पुलिस

सोनभद्र। बीते 23 नवम्बर को रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित होटल अरिहंत होटल में हुई चोरी का पुलिस ने सफल अनावरण किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा घटना के खुलासे के लिए गठित टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए मध्य प्रदेश से चोरी किए रुपए मोबाइल बरामद किए गए है।
मध्य रात्रि चोर ने किया था मोबाइल और नकद पैसे पर हाथ साफ-
सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि गत 23 नवंबर को थाना रॉबर्ट्सगंज संतोष त्रिपाठी पुत्र स्व० राधेश्याम त्रिपाठी निवासी जानकीपुरम-लखनऊ, वर्तमान पता रॉबर्ट्सगंज 22/23 नवम्बर की मध्यरात्रि लगभग 12:30 से 1:30 बजे के बीच रॉबर्टसगंज स्थित अरिहन्त होटल में

आयोजित जयमाला कार्यक्रम के दौरान उनके बैग में रखा 75,000 नगद व मोबाइल फोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त की पहचान के लिए पुलिस को खंगालने पड़े 50 सीसीटीवी कैमरे
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा जिले में चोरी पर प्रभावी रोकथाम, घटनाओं के शीघ्र अनावरण तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के कम में इस प्रकरण के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा को निर्देशित किया गया।


निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज से एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहन परीक्षण कराया गया। आंच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि चोरी करने वाला व्यक्ति सोनभद्र से लगभग 900 किमी दूर मध्यप्रदेश के जनपद राजगढ़ (थाना गोड़ा) का रहने वाला निखिल है।

रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम द्वारा लगातार 6 दिन तक 900 किमी दूर मध्य प्रदेश में रहकर बरामदगी हेतु प्रयत्न किया गया। थाना गौड़ा पुलिस के सहयोग से अरिहन्त होटल में चोरी हुए 75,000 रुपये एवं मोबाइल फोन वहां के स्थानीय मुखिया के माध्यम से बरामद कर लिया गया

तथा 1 दिसंबर को विधिवत रूप से पीड़ित को सुपुर्द कर दिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अन्य स्तोत्रों के माध्यम से तलाश जारी है। प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

पुलिस टीम का विवरण-
1. 30नि0 महेन्द्र यादव थाना रॉबर्ट्सगंज
2. मुख्य आरक्षी चन्द्रकेश पाण्डेय, आरक्षी अविनाश थाना रॉबर्ट्सगंज



























