HIGHLIGHTS
- 36 घंटे में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए 20 ने किया आवेदन
सोनभद्र। यूपी बोर्ड से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होते ही आपत्तियां भी आने लगी हैं। 36 घंटे में 20 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। ज्यादातर आपत्तियों में उनके विद्यालयों को परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर करने पर असंतोष जताया गया है, जबकि पूर्व में केंद्र रहे हैं। उन्होंने फिर से इन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की है।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रविवार की देर रात 71 केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की थी। इसमें 16 राजकीय, 10 एडेड और 45 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। इस पर चार दिसंबर तक आपत्ति मांगी गई है। परीक्षा केंद्रों की सूची के प्रकाशन के बाद से ही विवाद भी खड़े हो गए हैं। बोर्ड ने कई ऐसे विद्यालयों को केंद्रों की सूची से बाहर कर दिया है, जो प्रति वर्ष केंद्र बनते रहे हैं।

उनकी छवि भी निष्पक्ष व सकुशल परीक्षा कराने वाले केंद्रों के रूप में रही है। बावजूद इस बार केंद्र न बनाए जाने से प्रधानाचार्य व प्रबंधक हैरान हैं। उनकी ओर से प्रस्तावित सूची पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सुधार की मांग की गई है। मंगलवार की शाम तक 20 से अधिक आपत्तियां विभाग को प्राप्त हुई है। उनके दावे पर विचार शुरू कर दिया गया है।
परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची पर आपत्तियां मांगी गई हैं। चार दिसंबर तक आने वाली आपत्तियों को जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखा जाएगा। सभी बिंदुओं पर विचार के बाद रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जाएगी। -जयराम सिंह, डीआईओएस
































