HIGHLIGHTS
- यूपी बोर्ड परीक्षा: जिले में बने 71 परीक्षा केंद्र, चार दिसंबर तक मांगी गई आपत्तियां

सोनभद्र। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। जिले में इस बार कुल 71 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं।
इन केंद्रों को चिह्नित करते समय छात्र संख्या, विद्यालय की भौतिक स्थिति, पूर्व की परीक्षा व्यवस्था और सुरक्षा मानकों को आधार बनाया गया है। जिला स्तरीय समिति की ओर से जारी प्रस्तावित सूची पर अंतिम मुहर लगाने से पहले चार दिसंबर तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।

कोई भी प्रबंधक, प्रधानाचार्य या संबंधित पक्ष परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर अपनी आपत्ति निर्धारित तिथि तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दे सकता है।शिक्षा विभाग के अनुसार प्राप्त आपत्तियों की गहन समीक्षा की जाएगी। इसके बाद 11 दिसंबर को आपत्तियों का निस्तारण करते हुए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। फाइनल लिस्ट जारी होते ही केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों की पहचान का काम शुरू कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या भी इस बार पिछले साल से दो हजार बढ़ी है। जिले में हाईस्कूल के 27,120 तथा इंटरमीडिएट के 20,780 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बड़ी संख्या को देखते हुए विभाग परीक्षा केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं, पर्याप्त कक्ष, निगरानी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की तैयारी कर रहा है। डीआईओएस जयराम सिंह ने कहा कि नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा कराना प्राथमिकता है। केंद्र निर्धारण में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक आपत्ति का विस्तार से परीक्षण किया जाएगा, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो सके। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले वर्ष 77 केंद्र बनाए गए थे। 46750 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पिछली बार पंजीकृत थे, जिसमें हाईस्कूल में 26242 और इंटरमीडिएट में 20508 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस साल पिछले वर्ष से छह परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं जबकि छात्रों की इस बार दो हजार ज्यादा है। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 71 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित है। 11 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई है। इसे बाद आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद केंद्रों पर फाइनल मुहर लगेगी। जयराम सिंह, डीआईओएस

शिक्षा विभाग के अनुसार प्राप्त आपत्तियों की गहन समीक्षा की जाएगी। इसके बाद 11 दिसंबर को आपत्तियों का निस्तारण करते हुए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। फाइनल लिस्ट जारी होते ही केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों की पहचान का काम शुरू कर दिया जाएगा।

परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या भी इस बार पिछले साल से दो हजार बढ़ी है। जिले में हाईस्कूल के 27,120 तथा इंटरमीडिएट के 20,780 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बड़ी संख्या को देखते हुए विभाग परीक्षा केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं, पर्याप्त कक्ष, निगरानी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की तैयारी कर रहा है।

डीआईओएस जयराम सिंह ने कहा कि नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा कराना प्राथमिकता है। केंद्र निर्धारण में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक आपत्ति का विस्तार से परीक्षण किया जाएगा, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो सके।

जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले वर्ष 77 केंद्र बनाए गए थे। 46750 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पिछली बार पंजीकृत थे, जिसमें हाईस्कूल में 26242 और इंटरमीडिएट में 20508 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

इस साल पिछले वर्ष से छह परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं जबकि छात्रों की इस बार दो हजार ज्यादा है। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 71 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित है। 11 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई है। इसे बाद आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद केंद्रों पर फाइनल मुहर लगेगी। जयराम सिंह, डीआईओएस




























