HIGHLIGHTS
- ठगी मामले में एक युवक को हरियाणा साइबर पुलिस ने
- सोमवार को सोनभद्र में हरियाणा की साइबर टीम ने एक कपड़े की दुकान पर छापेमारी
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कलक्ट्रेट के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सोमवार को एक दुकान पर हरियाणा की रोहतक जिले की साइबर टीम ने छापेमारी की। इस दौरान जिले के एक युवक को डिजिटल अरेस्ट ठगी के 50 लाख रूपये उसके खाते में आने के मामले को लेकर हरियाणा उठा ले गई।
राबर्ट्सगंज थाने की पुलिस ने भी सहयोग किया। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अचानक एक होटल के सामने स्थित कपड़े की दुकान पर हरियाणा की साइबर पुलिस ने छापेमारी की। रोहतक जिले के साइबर पुलिस के एसआई ओमपाल व सतीश के नेतृत्व में आई टीम ने दुकान पर बैठे राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचडीह गांव निवासी मृत्युंजय पांडेय से पूछताछ शुरू कर दी

उसके बैंक खाते में डिजिटल अरेस्ट के 50 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे, जिसके संबंध में पूछताछ करते हुए युवक को पुलिस अपने साथ हरियाणा ले गई। साथ ही दुकान से मोबाइल, लैपटाप, नेटवर्क डिवाइस सहित कई अहम डिजिटल उपकरण कब्जे में लिए हैं।

सीओ रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि हरियाणा के रोहतक जिले में किसी व्यक्ति से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी गई थी, जिसको लेकर वहां की पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसी बीच जांच के दौरान पता चला कि ठगी का 50 लाख रुपये मृत्युंजय के खाते में आया था,

जिसके बाद हरियाणा पुलिस की टीम स्थानीय थाना क्षेत्र में पहुंची और युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ हरियाणा ले गई। पुलिस का कहना है कि रकम ठगी की है और खाते के इस्तेमाल को समझने के लिए युवक से विस्तृत पूछताछ जरूरी है।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्र, लोढ़ी चौकी इंचार्ज उमाशंकर यादव समेत कोतवाली की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।






























