HIGHLIGHTS
- विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर कई अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी

सोनभद्र। सीएम डैश बोर्ड के तहत विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान एलडीएम, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, डीआईओएस को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश जिलाधिकारी में दिया। इस दौरान जिलाधिकारी में कहा कि निर्धारित लक्ष्य समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाय।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पीएम सूर्यघर योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत बैंकर्स द्वारा ऋण स्वीकृति की समीक्षा की गयी, समीक्षा के दौरान प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

इसी प्रकार से प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत विद्यालयों के सौन्दर्योंकरण प्रगति की समीक्षा की गयी, समीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रगति के सम्बन्ध में संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकें, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

वही जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर को नल से जल योजना की समीक्षा की गयी, जिसकी प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिन विभागों को शासन द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह उसका शत-प्रतिशत निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना के प्रगति के लिए समीक्षा की,

उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति योजना के छात्रों के फार्म विद्यालयों से जल्द से जल्द अग्रसारित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में स्टेडियम स्थापित किये जाये, उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टेडियम हेतु प्रत्येक विकास खण्डों में उप जिलाधिकारी के माध्यम से भूमि का चिन्हीकरण किया जाये।

इसी प्रकार से उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों व मोहल्लों की संख्या 150 से अधिक है और वह सड़क मार्ग से अभी तक नहीं जुड़ पाये हैं, उन गांव व मोहल्लों का सर्वे कर इण्टरलाकिंग सड़क के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाये। जिससे कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उन ग्रामों को सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य किया जाये।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए करते हुए कहा कि विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे कार्यों के प्रगति में तेजी लायी जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को पत्राचार करना सुनिश्चित किया जायेगा।

बैठक में जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।


























