HIGHLIGHTS
- बीएलओ और बीएलए बैठक कर तैयार करें कार्यवृतः जिला निर्वाचन अधिकारी
सोनभद्र। जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्र का वितरण करेंगे तथा वितरण के उपरान्त गणना प्रपत्रों का एकत्रीकरण एवं एकत्रित गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की कार्यवाही पूर्ण कर रहे हैं।
जिन बीएलओ का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूर्ण हो गया है वे बीएलओ सम्बन्धित राजनैतिक पार्टियों द्वारा नियुक्त किये गये बीएलए के साथ मीटिंग करेगें और निर्धारित प्रारूप पर कार्यवृत्त तैयार करेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की विभित्र गतिविधियां/कार्यक्रम एवं उनकी तिथियां निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक, बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने की 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 09 दिसम्बर को, दावे एवं आंपत्तियां दाखिल किये जाने की अवधि 09 दिसम्बर से 08 जनवरी तक,

नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि 09 दिवम्बर से 31 जनवरी तक तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी निर्धारित किया गया है।

कार्यवृत्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मांगे जाने पर सम्बन्धित बीएलओ, बीएलओ ऐप पर अपलोड़ कर देगें। बीएलओ बैठक में मौजूद रहे बीएलए की उपस्थिति भी अपने पास सुरक्षित रखेगें।
































