HIGHLIGHTS
- 12 के छात्र की फीस नहीं जमा हुई तो गुंडागर्दी पर उतर आए जयपुरिया स्कूल के प्रिंसिपल साहब…

सोनभद्र। जयपुरिया स्कूल रॉबर्टसगंज के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र की बर्बरता से पिटाई किए जाने एवं विद्यालय में अभद्रता पूर्वक व्यवहार किए जाने को लेकर नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य का पुतला फूंक कर विरोध जोरदार प्रदर्शन किया गया।
बतादें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा रॉबर्टसगंज नगर के जयपुरिया स्कूल में प्रधानाचार्य के द्वारा कक्षा 12 वीं के छात्र की बर्बरता पूर्वक पिटाई किए जाने एवं विद्यालय से निष्कासित किए जाने के विरोध में विद्यालय के प्रधानाचार्य का प्रतीकात्मक पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा मांग किया गया कि तत्काल प्रधानाचार्य को निलंबित किया जाए एवं भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की घटनाएं किसी भी छात्र के द्वारा ना हो इसके लिए विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई की जाए और छात्र को न्याय दिया जाए।

प्रदर्शन का नेतृत्व विभाग संयोजक सौरभ सिंह ने किया इस दौरान प्रांत कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी, पूर्व जिला संयोजक मृगांक दुबे, आशुतोष मोदनवाल, नगर मंत्री चूर्क आदर्श, नगर सह मंत्री राज सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थ, उत्तम,सक्षम, अनुराग, शिवम, कृष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।






























