HIGHLIGHTS
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवार के लिए वरदानः संजीव गोंड़

सोनभद्र। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित उरमौरा के डायट परिसर मे हुआ जिसमें कुल 400 जोड़ों की शादी रीति-रिवाज और परंपरागत विधि-विधान के साथ कराई गई।

इस सामूहिक में 395 जोड़े सनातन धर्म से और 5 जोड़े मुस्लिम धर्म से शामिल रहे। इस सामूहिक विवाह में समावेशी सोच और सामाजिक सौहार्द की डालक देखने को मिला।
सामूहिक मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत मिलने वाली एक लाख रुपये की सहयोग राशि में 60 हजार रुपये सीधे नवविवाहित जोड़ों के बैंक खातों में भेजा गया, 25 हजार रुपये का घरेलू सामान और 15 हजार रुपये विवाह आयोजन की व्यवस्थाओं पर खर्च किया गया।

इस पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा, भोजन, मंडप व्यवस्था और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। परिजनों ने भी इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल आर्थिक बोझ को काफी कम कर देती है।

वहीं इस योजना को लेकर मीडिया से बात करने हुए योगी सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

सरकार हर जोड़े को एक लाख रुपये का सहयोग देती है, ताकि बिना आर्थिक परेशानी के उनके जीवन की नई शुरुआत हो सके। आज 400 जोड़ों को आशीर्वाद देने का सौभाग्य मिला और हम सभी के लिए ये सुखद अवसर है।




























