HIGHLIGHTS
- राज्यस्तरीय क्रिकेट ट्रायल में जिले की दो बेटियो का हुआ चयन
- बीएसए समृद्धि क्रिकेट एकेडमी की दो बेटियो के चयन से लोगो मे हर्ष
सोनभद्र। जनपद में बनवासी सेवा आश्रम, गोविंदपुर में संचालित बीएसए समृद्धि क्रिकेट एकेडमी की दो प्रतिभाशाली बेटियों का राज्य स्तरीय क्रिकेट ट्रायल के लिए चयन हुआ है। यह ट्रायल 26 नवंबर को कानपुर में आयोजित होगा। इन दोनो बेटियो के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
इस सम्बंध में एकेडमी के मैनेजर प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि आदिवासी बहुल इस क्षेत्र से प्रतिभाओं का राज्य स्तर पर पहुँचना गर्व की बात है। चयनित खिलाड़ी रम्भा सिंह एवं प्रेमशिला, दोनों गोंड आदिवासी समाज से हैं और शिक्षा निकेतन, गोविंदपुर की छात्राएँ हैं। उन्होंने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है।

इस एकेडमी के बॉलिंग कोच सुऐब, बैटिंग कोच निशांत कुमार, देवनाथ सिंह, विमल सिंह सहित स्कूल के समस्त स्टाफ एवं क्षेत्रवासियों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।


वहीं एकेडमी के सभी लोगो ने भरोसा जताया कि वे राज्य स्तरीय ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल जनपद ही नहीं बल्कि देश-दुनिया में अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।





























