HIGHLIGHTS
- बिजली बिल राहत योजना का उपभोक्ता उठाये लाभ, विद्युत विभाग ने निकाली जागरूकता रैली
- बकायेदारों को बिल जमा करने को कहा, व्याज में मिलेगी छूट
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र,बभनी। स्थानीय विद्युत उपखंड बभनी में उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी योजनाओं और सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली निकाली। इस रैली का मुख्य उद्देश्य बकाया बिजली बिलों पर मिलने वाली छूट और अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी देना था।

अवर अभियंता महेश ने इस उपभोक्ता जागरूकता रैली का नेतृत्व किया। विद्युत कर्मियों ने बभनी मोड़, बभनी बाजार, परसाटोला, आसनडीह, पिपराखाड़, घघरी, सागोबाध, घघरा, अहीरबुडवां भ्रमण करते हुए लोगों को महत्वपूर्ण संदेश दिया।

रैली के दौरान बकाया बिजली बिल जमा करने पर मिल रही छूट, समय पर बिल भुगतान, अनधिकृत कनेक्शन न लेने और सुरक्षित विद्युत उपयोग जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कई योजनाएं चला रहा है, जिनका लाभ समय पर बिल जमा कर उपभोक्ता आसानी से उठा सकते हैं।
विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि शासन द्वारा बिजली बकायेदारों के लिए ‘एकमुश्त समाधान योजना 2025-26’ चलाई जा रही है। इस योजना के तहत मूलधन में 25% और सम्पूर्ण व्याज माफी का प्रावधान है।

यह योजना जल्दी आयें ज्यादा लाभ पाये के सिद्धांत पर आधारित है। एक कि.वा. एवं 2 कि.वा. के समस्त घरेलू एवं 1 कि. वा. के वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओं जिनका अन्तिम भुगतान 31 मार्च के पूर्व हुआ है या जिनका भुगतान कभी नहीं हुआ है, के विलम्बित भुगतान अधिभार में शत प्रतिशत छूट के साथ मूलधन में भी भारी छूट मिलेगा।

प्रथम चरण 01 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रहा है इस योजना के प्रति विद्युत कनेक्शन धारकों को जागरूक करने के लिए पूरे जिले के विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों के कर्मचारी और अधिकारी जनता के बीच रैलियां निकाल रहे हैं। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करना और सरकार के राजस्व में वृद्धि करना है।

इस जागरूकता रैली में अवर अभियंता महेश कुमार, प्रमोद जायसवाल, अशोक कुशवाहा, बलिन्दर सिंह, शिव शंकर, रामनरायण, अनिल, संजय, उदय, भोला, अवधेश, प्रेम आदि लोग मौजूद रहे।



























