जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं के भरे जाएंगे रिक्त पद

HIGHLIGHTS

  • आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं के भरे जाएंगे रिक्त पद

सोनभद्र। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के 22 और सहायिकाओं के 1188 पद रिक्त हैं। कार्यकत्री और सहायिकाओं के पद रिक्त होने से आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में दिक्कत आ रही है। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के कुल 22 पद रिक्त हैं,

जिसमें बभनी ब्लाक में दो, चोपन में तीन, घोरावल में पांच, म्योरपुर में छह तथा शहरी क्षेत्र में कुल छह पद खाली हैं। इसके साथ ही आगनबाड़ी सहायिकाओं के पूरे जिले में कुल 1188 पद रिक्त हैं। इसमें बभनी ब्लाक में 76, चतरा में 67, चोपन में 164, दुद्धी में 93, घोरावल में 225, म्योरपुर में 145, नगवां में 119, राबर्ट्सगंज ब्लाक में 255 तथा शहरी क्षेत्र में 44 पद रिक्त हैं।

Advertisement

डीपीओ विनीत सिंह ने बताया है कि रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया विभाग ने शुरु कर दी है। विभाग ने अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन मांगा है। शीघ्र ही इन पदों को भर दिया जाएगा। इससे जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रिक्त पदों पर कार्यकत्री और सहायिकाओं की तैनाती हो जाने से बच्चों की बाधित हो रही शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।

Advertisement 

वहीं सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी आंगनबाड़ी के बच्चों और गांव की महिलाओं को मिलने लगेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यकत्री के 22 और सहायिकाओं के 1188 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही पदों को भर दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें