HIGHLIGHTS
- शादी समारोह के दौरान होटल अरिहंत से लाखों रुपये का सामान चोरी, जांच में जुटी पुलि
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर के उत्तर मोहाल स्थित होटल अरिहंत में शनिवार की रात को एक शादी समारोह के दौरान लाखों रुपये का सामान चोरी हो होने का मामला सामने आने से क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। आरोप है कि जयमाल के समय अज्ञात व्यक्ति ने एक बैग से नकदी और गहने चुरा लिए और मौका देख होटल से रफूचककर हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह वारदात रात 12:30 बजे से 1:30 बजे के बीच हुई। बताया जा रहा है कि संतोष तिवारी की पत्नी हीरामणि तिवारी के पास दो बैग थे, जिनमें से एक बड़ा भूरे रंग का और दूसरा हरे रंग का था। इन बैगों में लगभग 3.50 लाख रुपये का सामान रखा था, जो गायब हो गया।

वही लखनऊ के जनकपुरम थाना क्षेत्र निवासी संतोष तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी ने बताया कि उन्होंने दो व्यक्तियों को संदिग्ध रुप से कई बार सीढ़ी से ऊपर नीचे और कमरे के पास घूमते देखा था और वीडियो में भी देखा जा सकता है कि संदिग्ध बार-बार आ जा रहे थे।
जिससे शक की सुई उन्ही के इर्द गिर्द घूम रही है। घटना की बाबत रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी ने जानकारी दी कि उन्हें इस संबंध में तहरीर मिल गई है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। हालांकि, अज्ञात चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में समस्या आ रही है क्योंकि होटल के कई कैमरे खराब हैं। पुलिस अन्य अज्ञात व्यक्तियों की पहचान करने में जुटी है जो शादी समारोह में शामिल थे।






























