HIGHLIGHTS
- गरीबों के मसीहा नेताजी मुलायम सिंह यादव की मनाई गई जयंती
- यूथ ब्रिगेड के नौजवानों ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान
सोनभद्र। समाजवादी आंदोलन के पुरोधा, हर गरीब, किसान, मजदूर और कमजोर वर्ग के मसीहा श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती गुरुवार को जनपद में श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल सिंह खरवार और जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि नेताजी वास्तव में गरीबों, नौजवानों, किसानों, व्यापारियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और आदिवासी समाज के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक हर वर्ग की लड़ाई लड़ी और समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया।

जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए नेताजी ने जनकल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग को अधिकारों के प्रति जागरुक किया। रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए यह व्यवस्था लागू कराई कि देश के शहीद सैनिकों के शव सम्मानपूर्वक उनके घर तक पहुंचाए जाएँ-जो आज भी उनकी संवेदनशीलता और देशभक्ति का प्रमाण है।

नेताजी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाज को एकजुट कर रहे हैं और सड़क से लेकर सदन तक जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं।

जयंती के अवसर पर समाजवादी यूथ ब्रिगेड के युवा कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया और मरीजों की सेवा के लिए रक्तदान कर नेताजी के विचारों को सार्थक किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।





























