HIGHLIGHTS
- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए सुपर नोडल व विकाखण्डवार नोडल नियुक्त

सोनभद्र। जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 का कार्य गतिमान है।
प्रश्नगत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की कार्यवाही की गति जनपद की धीमी है। जनपद की प्रगति बढ़ाये जाने हेतु विधानसभावार सुपर नोडल तथा विकासखण्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि विधानसभा 400-घोरावल क्षेत्र के लिए सुपर नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (निमामि गंगे) मो0 नं0-9794952862 हैं, जिसमें विकास खण्ड घोरावल हेतु नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए० व करमा हेतु डी०सी० एन०आर०एल०एम० नामित हैं।

विधानसभा 401-राबर्ट्सगंज क्षेत्र के लिए सुपर नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि०/रा) मो० नं०-9454417640, व 8840402234 हैं, जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में विकास खण्ड राबर्ट्सगंज डीसी मनरेगा, चतरा में उप निदेशक कृषि प्रसार, नगवां में सहायक निबन्धक सहकारिता है।

विधानसभा 402-ओबरा क्षेत्र के चोपन में जिला विकास अधिकारी, कोन में जिला पंचायत राज अधिकारी तथा म्योरपुर में उप श्रमायुक्त पिपरी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

इसी प्रकार से विधानसभा 403-दुद्धी क्षेत्र के लिए सुपर नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मो० नं0-8279530333 हैं, जिसमें विकास खण्ड दुद्धी हेतु जिला पूर्ति अधिकारी व बभनी हेतु जिला समाज कल्याण विभाग को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सुपर नोडल अधिकारी विधानसभावार तथा नोडल अधिकारी विकासखण्डवार गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण एवं डिजिटाइजेशन हेतु नियुक्त किये गये की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के सहयोग से मतदान स्थलवार नियुक्त बीएलओ एवं उनके सहायता के लिए तैनात किये गये लेखपाल,

रजिस्ट्रार कानूनगो, संग्रह अमीन, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के अध्यापक, सफाई कर्मचारी एवं पूर्ति निरीक्षक एवं अन्य ग्राम स्तरीय कार्मिक आदि के सहयोग से 27 नवम्बर तक समस्त गणना प्रपत्रों को एकत्रित कराकर उनका डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करायेंगे।

इस कार्य को महाअभियान के रूप में पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कार्य पूर्ण होने तक सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों की किसी भी प्रकार अवकाश देय नही होगा।

यदि किसी विभाग द्वारा या अधिकारी व कर्मचारी द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग नहीं किया जा रहा है, तो उसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल प्रस्तुत की जाये तथा प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन सायं 06.00 बजे तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगें।
























