फर्जी फर्मों के जरिये करोड़ों का लेन-देन, हवाला कारोबार से जुड़े हैं नशीले कफ सिरप की तस्करी के तार

HIGHLIGHTS

  • फर्जी फर्मों के जरिये करोड़ों का लेन-देन, हवाला कारोबार से जुड़े हैं नशीले कफ सिरप की तस्करी के तार

सोनभद्र। नशीले कफ सिरप की तस्करी के रैकेट के तार हवाला कारोबार से जुड़े होने का खुलासा हुआ है। एसआईटी को जांच में कई अहम जानकारियां मिली हैं। कई ऐसी फर्में पाई गई हैं, जिनके पते पर सिर्फ बोर्ड टंगा था। फर्जी फर्मों के जरिये करोड़ों का लेन-देन पता चलने के बाद टीम आरोपियों पर शिकंजा कसने में जुट गई है। माना जा रहा है कि जल्द से बड़ा खुलासा होगा।

Advertisement
Advertisement 

सोनभद्र पुलिस ने जिले के साथ गाजियाबाद और झारखंड की राजधानी रांची में नशीले कफ सिरप की खेप पकड़ते हुए तस्करों के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया था। बांग्लादेश से लेकर सऊदी अरब तक इस नेटवर्क के तार जुड़े होने की जानकारी मिलने के बाद पूरे रैकेट को खंगालने के लिए एसपी अभिषेक वर्मा ने 10 सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित की थी। इस टीम की निगरानी एएसपी मुख्यालय अनिल कुमार कर रहे हैं।

Advertisement

बताते हैं कि पिछले दिनों वाराणसी में कफ सिपन तस्करों के सरगना शुभम जायसवाल से जुड़े नेटवर्क और उसकी फर्म की तलाशी में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। इनपुट के आधार पर एसआईटी ने भी जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि वाराणसी ही नहीं प्रयागराज सहित यूपी के कई जिलों में स्थित दुकानों पर महज फार्म का बोर्ड लगाकर कफ सिरप की फर्जी आपूर्ति दिखाई जा रही है और तस्करी से होने वाली कमाई को हवाला कारोबार के जरिये विदेश भेजा जा रहा है।

देश के विभिन्न हिस्सों के साथ विदेश में भेजी जाने वाली रकम की टेरर फंडिंग की भी आशंका है। इसको देखते हुए एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। वहीं, अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं, उनके आधार पर गिरोह से जुड़े लोगों को चिह्नित करने और उनके नेटवर्क के खुलासे की कवायद की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया है कि एसआईटी कफ सिरप तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। जांच कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। शटर लगी दुकानों पर महज बोर्ड टांगकर फर्जी आपूर्ति दिखाने के कई मामले सामने आए हैं। तस्करों के हवाला कारोबार से भी जुड़ाव के संकेत मिले हैं। इस मामले में टीम जल्द बड़ा खुलासा करेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें