यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1055 वाहनों का हुआ चालान, 2 वाहन सीज

HIGHLIGHTS

  • “मिशन शक्ति 5.0” एवं “यातायात माह” के अंतर्गत सोनभद्र पुलिस की कड़ी कार्यवाही
  • 1055 चालान, 02 वाहन सीज — महिला सुरक्षा व सड़क सुरक्षा दोनों पर विशेष फोकस

 📲 Mob: 6389376273

सोनभद्र। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले पर शुक्रवार को पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 1055 वाहनों का चालान किया और, 02 वाहन को सीज  किया। बतादें कि महिला सुरक्षा व सड़क सुरक्षा दोनों पर विशेष फोकसपुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक

Advertisement

(मुख्यालय) अनिल कुमार के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ० चारू द्विवेदी (नोडल अधिकारी–मिशन शक्ति) के नेतृत्व में शुक्रवार को “मिशन शक्ति 5.0” एवं “यातायात माह” के तहत जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा जनपद भर में व्यापक चेकिंग, प्रवर्तन एवं जनजागरूकता अभियान चलाया गया।

Advertisement
Advertisement

अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की गई। कुल 1055 चालान व 02 वाहन सीज की कार्यवाही की गई, इसके अलावा ड्रिंक एण्ड ड्राइव में 07 एवं बिना नंबर प्लेट – 60 वाहन सहित अन्य धाराएँ (बिना हेलमेट, तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर, हूटर, सीट बेल्ट, प्रेशर हॉर्न आदि) – 988 चलान किया गया।

Advertisement
Advertisement 

यातायात पुलिस द्वारा जगह–जगह पर स्टैटिक चेकिंग प्वाइंट स्थापित कर आमजन को सड़क सुरक्षा, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, गति सीमा, ओवरलोडिंग व नशे में वाहन न चलाने के नियमों की जानकारी दी गई। लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पम्पलेट, सुरक्षा संदेश एवं महिला सुरक्षा से संबंधित “मिशन शक्ति” के दिशा–निर्देश भी वितरित किए गए।

Advertisement



अधिकारियों ने बताया कि—
“यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। एक छोटी सी लापरवाही न केवल स्वयं के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी घातक साबित हो सकती है। पुलिस का उद्देश्य दंडित करना नहीं, बल्कि जन–जन को सुरक्षित रखना है।”

सोनभद्र पुलिस द्वारा निर्धारित समयावधि में ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, जिससे जनपद में सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं जिम्मेदार ड्राइविंग के प्रति अधिकतम जागरूकता विकसित हो सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें