HIGHLIGHTS
- पोस्टमैन ने हड़पे 1.69 लाख रुपये और खुद को बताया लूट का शिकार, पुलिस ने किया खुलासा
सोनभद्र। जिले में एक पोस्टमैन ने 1.69 लाख रुपये के गबन को छिपाने के लिए अपनी ही लूट का नाटक रचा। पुलिस ने गहन जांच के बाद इस पूरे मामले का चौंकाने वाला सच उजागर किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना 18 नवंबर 2025 को शाम करीब 5:30 बजे रॉबर्ट्सगंज के मरकरी पुल पर सामने आई। डाक कर्मचारी वाजिद ने पुलिस को बताया कि दो नकाबपोश अपाचे बाइक सवारों ने उस पर हमला कर 1.80 लाख रुपये और तीन रजिस्टर्ड डाक छीन लिए।

उसने खुद को घायल दिखाया, उसके माथे पर खून और कपड़े फटे हुए थे, जिससे पूरे रॉबर्ट्सगंज में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरु की, लेकिन जल्द ही वाजिद की कहानी पर संदेह होने लगा।

घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में अपाचे बाइक या किसी संदिग्ध व्यक्ति का कोई निशान नहीं मिला। न ही कोई गवाह सामने आया, और न ही लूट के दौरान कोई सामान बिखरा हुआ मिला। इंस्पेक्टर ने वाजिद से इतनी बड़ी रकम पैदल ले जाने का कारण पूछा, जिस पर उसने गाड़ी खराब होने का बहाना बनाया।
































