HIGHLIGHTS
- मतदाता सूची का प्रारूप व ड्राफ्ट प्रकाशन 9 दिसम्बर को
सोनभद्र। दावे और आपत्तियों का अवधि 09 दिसम्बर से 8 जनवरी तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी, 2026 को निर्वाचन नामावलियों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में मतदाता गणना प्रपत्र फार्म वितरण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में बुद्धवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 27 नवम्बर तक शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कराये जाने के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी, बीएलओ व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गणना चरण (4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक में बीएलओ द्वारा घर-घर गणना प्रपत्र वितरण कराने व गणना प्रपत्र बीएलओ से प्राप्त करने, गणना प्रपत्र में विवरण भरकर अपना हस्ताक्षर कर अपनी नवीनतम फोटो लगाकर बीएलओ को उपलब्ध कराने तथा मतदाता मैपिंग के लिए बीएलओ की सहायता से विगत एसआईआर की मतदाता सूची में अपना विवरण भरने आदि की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाये।
गणना प्रपत्रों का एकत्रीकरण एवं उनके डिजिटाईजेशन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त विकास खण्ड अधिकारी अपने ब्लाक में वाई-फाई इण्टरनेट कनेक्शन लगाना सुनिश्चित करें, जिससे गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण करे हुए डिजिटाईजेशन का कार्य करेंगें।

उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी, को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र तथा बीएलओ के सहयोग एकत्रीकरण के कार्य में तेजी लायेगें। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्रों को भरने के दौरान आने वाली समस्या की जानकारी के लिए आपसी समन्वय बनाये रखेंगे, जिससे समस्या का निदान किया जा सके।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शक्त निर्देश देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी, उप जिलाधिकारीगण से सम्बद्ध रहेंगें एवं गणना प्रपत्र के कार्य में सहयोग प्रदान करेंगें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी द्वारा एकत्रीकरण एवं उनके डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है का प्रमाण-पत्र देने के बाद ही सम्बन्धित का वेतन आहरण करेंगे।

इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन सिद्दीकी, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।





























