HIGHLIGHTS
- द्वितीय जूनियर हैमर बॉल नेशनल चैंपियनशिप – 2025
- प्रतिभागी राज्यों ने दिखाया दमखम, उत्तराखंड और मध्य भारत ने जीते मुकाबले
विनय कुमार श्रीवास्तव (रॉबर्ट्सगज संवाददाता)
सोनभद्र। हैमर बॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में द्वितीय जूनियर हैमर बॉल नेशनल चैंपियनशिप विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, सोनभद्र में बड़े ही उत्साह और खेल भावना के साथ शुरुआत की गई।

इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्ष एवं पूर्व विधायिका रूबी प्रसाद द्वारा किया गया। हमारे अथिति जिला खेल अधिकारी सोनभद्र समीम अहमद,डिप्टी सी एम ओ डॉ एस. के. जायसवाल,सभासद अनवर, श्रीपति त्रिपाठी, मुन्नू राय उपस्थित रहे |
उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हैमर बॉल जैसे नए और उभरते खेलों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलना खिलाड़ियों के लिए बड़े अवसर प्रदान करेगा।

उद्घाटन मैच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बीच खेला गया। हिमाचल टीम ने पहले फिटिंग करते हुए दमदार प्रदर्शन दिखाया और 145 स्कोर का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम ने शानदार तालमेल और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय में लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय देते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

दूसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के बीच खेला गया। इसमें मध्य भारत की टीम ने पहले हीटिंग करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम मात्र दो ही यूनिट में लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और मध्य भारत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर यह मैच अपने खाते में दर्ज कर लिया। यह मुकाबला खेल कौशल, गति और रणनीति के शानदार मेल को दर्शाता रहा।

तीसरा मैच लड़कियों के वर्ग में खेला गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। खिलाड़ियों ने फुर्ती, तकनीक और बेहतर तालमेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं खेल प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस अवसर पर हैमर बॉल के संस्थापक सदस्य मनीष श्रीवास्तव, उत्तर भारत के निदेशक जोगिंद्र देव आर्य, हिमाचल प्रदेश के सचिव जगदीश सहोता, सहसचिव विनोद कुमार,मध्य भारत की आदर्श प्रतिनिधि, उत्तराखंड की सचिव सुप्रिया, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आशीष कुमार जायसवाल ,

सोनभद्र के प्रेसिडेंट संतोष पांडे, उपाध्यक्ष अम्बर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष विनोद धर,हैमर बॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, प्रशिक्षक पूर्ण चंद व मुर्शीद जमाल , विनय श्रीवास्तव,फारूख मंसूरी,शुभम , राकेश केशरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल ने सभी टीमों, प्रशिक्षकों, तकनीकी अधिकारियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच मिला, बल्कि हैमर बॉल खेल को भी देशभर में नई पहचान मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ।




























