HIGHLIGHTS
- एफआइआर के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, नहीं हुई गिरफ्तारी
सोनभद्र। खनन हादसे में कृष्णा माइनिंग वर्क्स से जुड़े पूर्व ब्लाक प्रमुख मधुसूदन सिंह, दिलीप केशरी और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी लिए छापेमारी तेज हो गई है।

हालांकि मुकदमा दर्ज होने के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे और किसी ‘भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की ओर से गिरफ्तारी के लिए गठित तीनों टीमों ने रविवार की रात पूर्व प्रमुख के राबर्ट्सगंज व घोरावल स्थित ठिकानों पर छापेमारी की तो दिलीप केशरी को भी पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली।

पुलिस ने मधुसूदन की तलाश के लिए उनके राबर्ट्सगंज स्थित आवास, कार्यालय पर छापेमारी की। अफवाह उड़ गई कि एक आरोपित को कर लिया गया लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने बताया कि अभी किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया। आरोपितों की खोज बीन जारी है।
































