HIGHLIGHTS
- सोनभद्र। खनन हादसे का स्थलीय जायजा लेने पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर।
- आला अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर जाकर देखी हकीकत।
- हादसे में अब तक छह शवों के मिलने की भी अनिल राजभर ने की पुष्टि
- घटना को लेकर मीडिया से बात की दौरान जताया दुःख।
- घटना में मृतकों के परिजनों को पूर्ण सहायता का दिया आश्वासन।
- हर गांव क्षेत्र में दी गई है जानकारी अगर किसी के परिजन इस हादसे से जुड़े मामले में लापता हों तो शासन – प्रशासन को दीजिए जानकारी अनिल राजभर।
- घटना में रेस्क्यू के बाद की जाएगी जो कार्रवाई बनेगी नजीर ।
- शासन स्तर से जांच कराकर दोषियों पर होगी कठोर कार्यवाही अनिल राजभर।
- सुरक्षा मानकों को लेकर डीएम द्वारा एनजीटी में दिए गए हलफनामे के प्रकरण की भी होगी जांच।
- घटना में दर्ज मुकदमे में आरोपी के गिरफ्तार होने की भी कैबिनेट मंत्री ने की पुष्टि।
- घटना स्थल पर जाने को लेकर लगाई जा रही मीडिया की पाबंदी पर सहयोग हेतु की अपील


































