HIGHLIGHTS
- वृद्धाश्रम पहुंचे अपर जनपद न्यायाधीश, लगाई जागरूकता शिविर

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। सोमवार को अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव राबर्ट्सगंज स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे और विधिक जागरूकता शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों को उनके हक़ व हुक़ूक़ की जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में कुल 64 वृद्धजनों समेत समस्त स्टाफ उपस्थित पाये गये। न्यायाधीश ने सामुदायिक भाव से वृद्धजनों का हाल जाना और उनके अधिकार के सन्दर्भ में उन्हें बताया कि वयोवृद्धता से संबंधित मैड्रिड अन्तर्राष्ट्रीय कार्य योजना सहित वयोवृद्धता के बारे मे विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है।

अभिभावकों और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से संबंधित कानून 2014, इस कानून मे माता-पिता/दादा-दादी को उनके बच्चों से आवश्यकतानुसार गुजारा भत्ता दिलवाने की व्यवस्था है तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के प्रावधानों एवं शासन द्वारा वृद्धावस्था पेंशन व चिकित्सा संबंधी योजनाओं के संबंध में जागरूक किया गया।

न्यायाधीश ने मध्यस्थता, स्थाई लोक अदालत और एडीआर की जानकारी देते हुए निस्तारित होने वाली प्रकृति के वादों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर डिप्टी चीफ एलडीसी सत्या रमण त्रिपाठी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे। जानकारी शैलेंद्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र ने दी।






























