विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पे श्री सत्यज्योति अकादमी चुर्क रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया | बच्चों ने चाचा नेहरू की झाकिया, नाटक, खेल – कूद(कबड्डी, खो – खो का आयोजन किया गया |
इस अवसर पे स्कूल की प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और कर्मचारी उपस्थित रहे |


































