आदिवासियों, वनवासियों का सम्मान वर्तमान शासन में वापस लौटा है- राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य

HIGHLIGHTS

  • असम के राज्यपाल लक्ष्मण खरवार के कार्यक्रम में उमड़ी आदिवासियों के भीड़
  • नीलांबर पीतांबर स्मृति सम्मान समारोह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य

 📲 Mob: 6389376273

सोनभद्र। सदर विधानसभा क्षेत्र के पटना शिव मंदिर पर आयोजित नीलांबर पीतांबर स्मृति सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बिरसा मुंडा अमर रहे नीलांबर पीतांबर अमर रहे के जयघोष के साथ समारोह का शुभारंभ किया।

Advertisement

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज आदिवासियों गिरवासियों वनवासियों का सम्मान वर्तमान शासन में वापस लौटा है जिस तरह से देश की आजादी का सपना बिरसा मुंडा नीलांबर पीतांबर समेत तमाम जनजातीय क्रांतिकारियों ने देखा था वह सपना आज पूर्ण हो रहा है।

Advertisment

यह दिन हमारे लिए गौरव का दिन है आज नीलांबर पीतांबर स्मृति सम्मान समारोह के जरिए इस आदिवासियों की धरती पर जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा है

वह अपने आप में अद्भुत है लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि देश की एकता अखंडता व संप्रभुता के लिए जरूरी है कि हम एक हो कर रहे हैं हमें तमाम ऐसी तकते हैं जो कमजोर करने की साजिश रचती हैं हमें उनसे सावधान रहना है उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को जागरूक करने के लिहाज से कहा कि हमारी आपकी एकता राष्ट्र की एकता है

Advertisement

इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे शारदा खरवार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया समारोह में एक दर्जन से अधिक ऐसे आदिवासी समूह के लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य किया है

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक घमडी खरवार की पत्नी कमलावती खरवार ने किया कार्यक्रम का संयोजन मुन्ना धनगर द्वारा किया गया था कार्यक्रम में जीत सिंह खरवार उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने अभिनंदन पत्र पढ़ा कार्यक्रम के संरक्षक भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा जी थे इस मौके पर तमाम लोगों द्वारा राज्यपाल का सम्मान व स्वागत किया गया।

Advertisement

इसके पूर्व राज्यपाल द्वारा सिलथम गांव में स्थित आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों हरिवंश धांगर वह विशुन धांगर स्मृति द्वार का लोकार्पण किया गया। स्मृति द्वार का निर्माण विधायजी निधि से कराया गया है।

Advertisement

इसी तरह रामगढ़ बाजार में स्थित कालिदास शिक्षण संस्थान परिसर तक ग्राम पंचायत से बनवाए गए इंटरलॉकिंग संपर्क मार्ग का लोकार्पण भी राज्यपाल द्वारा किया गया सर्किट हाउस से चलने के बाद जिला मुख्यालयसे लेकर पटना तक जगह-जगह नागरिकों वी विद्यालय के बच्चों द्वारा माल्यार्पण कर व वंदे मातरम के जय घोष के साथ स्वागत किया गया।

Advertisement

रामगढ़ कस्बा में स्थित अपने छोटे भाई के शीतल आचार्य के आवास पर भी राज्यपाल का आगमन हुआ जहां क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया इस मौके पर पूर्व के कई पुराने संघ व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को बुके देकर स्वागत किया  दोपहर का भोजन राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य द्वारा अपने भाई के आवासपर किया गया।

Advertisement

सुरक्षा की दृष्टि से जिला मुख्यालय से लेकर पटना तक जगह-जगह पुलिस व खुफिया तंत्र के लोग तैनात रहे सुबह से ही  जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी पुलिस क्षेत्राधिकार रणधीर मिश्रा समेत कई आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते रहे।
    

Advertisement 

राज्यपाल का आगमन बुधवार चार बजे ही जनपद में हो गया। जनपद में आते ही सबसे पहले वह काशी प्रांत के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्र के आवास पर हुआ। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस चूर्क में हुआ।

Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें