डिजिटल युग में सतर्कता ही सुरक्षा: सोनभद्र पुलिस ने किया साइबर एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

HIGHLIGHTS

  • डिजिटल युग में सतर्कता ही सुरक्षा – सोनभद्र पुलिस ने आयोजित किया साइबर एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम-
  • साइबर जागरुकता, यातायात नियम एवं मिशन शक्ति’ पर जन-जागरुकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन

📲 Mob: 6389376273

सोनभद्र। जनपद में पुलिस महानिदेशक के निर्देश व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को एक होटल में “साइबर जागरुकता, यातायात नियम एवं मिशन शक्ति” विषय पर एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम वीके सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोडिया वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

Advertisment

इस दौरान पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं, उद्यमियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा जागरुकता अत्यंत आवश्यक है। ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए स्वयं सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मेसेज पर विश्वास न करें। साइबर अपराधों की रोकथाम में पुलिस के साथ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सबसे अहम है।

Advertisement

उन्होंने सभी से सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने, OTP साझा न करने, बैंकिंग जानकारी गोपनीय रखने, तथा किमी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना 1930 हेल्पलाइन पर देने की अपील की। जनपद के विभित्र विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक साइबर सुरक्षा, यातायात सुरक्षा एवं मिशन शक्ति विषयों पर आधारित गीत, नाटक, पोस्टर प्रदर्शन एवं लघु फिल्में प्रस्तुत कीं।

Advertisement

इन शिक्षाप्रद प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने यह संदेश दिया कि

साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरुकता और सतर्कता ही सबसे प्रभावी उपाय हैं। सोशल मीडिया पर सोच-समझकर जानकारी साझा करें, किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल से दूरी बनाए रखें और साइबर हेल्पलाइन पर तुरंत सूचना दें।

यातायात सुरक्षा पर आधारित नाट्य प्रस्तुति में छात्रों ने संदेश दिया कि हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएँ, गति सीमा का पालन करें और मोबाइल का प्रयोग न करें।

मिशन शक्ति विषयक लघु फिल्मों और समूह गीतों के माध्यम से छात्राओं ने आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता एवं नारी सशक्तिकरण का प्रेरक संदेश दिया। इन प्रस्तुतियों को अधिकारियों द्वारा सराहा गया और छात्रों को “जागरुकता के युवा दूत” के रूप में समाज में ऐसे प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Advertisement

मुख्य अतिथि अमित दुबे ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट नामक कोई वैधानिक शब्द नहीं है। अतः यदि कोई व्यक्ति इस नाम से लिंक या कॉल भेजे, तो उस पर भरोसा न करें। किसी भी अनजान लिंक, QR कोड या ऐप से पैसे ट्रांसफर न करें और न ही अज्ञात कॉलर के कहने पर कॉल मर्ज या कॉल फॉरवर्डिंग करें।

Advertisement 

उन्होंने बताया कि लिंक फ्रॉड, ई-कॉमर्स फ्रॉड, APK/ऐप इंस्टॉल फ्रॉड, फ्री वाई-फाई फ्रॉड, बिजली बिल फ्रॉड, OLX फ्रॉड जैसे अनेक तरीकों से साइबर ठगी की जा रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि मोबाइल में SIM कार्ड लॉक सक्रिय करें तथा Mobi Armour जैसे प्रमाणित सुरक्षा एप का प्रयोग करें, जो छह प्रकार से साइबर सुरक्षा प्रदान करता है।

Advertisement

“साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें और अपने बैंक को ईमेल कर अकाउंट फ्रीज करवाएँ। सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://www.csk.gov.in (साइबर सुरक्षा केंद्र) पर जाकर एंटी-वायरस, बॉट रिमूवल टूल्स एवं सुरक्षा उपाय प्राप्त किए जा सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि साइबर अपराध से निपटने का सबसे बड़ा हथियार जागरुकता है। यातायात नियमों का पालन जीवन की सुरक्षा का मूल मंत्र है और मिशन शक्ति अभियान महिला सुरक्षा व सम्मान की दिशा में एक सशक्त पहल है।

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने कहा कि साइबर अपराधों से बचने के लिए पुलिस और समाज का पारस्परिक सहयोग आवश्यक है। हर नागरिक अपने मोबाइल और डिजिटल खातों को सुरक्षित रखे।

Advertisement

वही क्षेत्राधिकारी नगर ने कहा कि रणधीर मिश्रा युवा वर्ग ऑनलाइन सबसे सक्रिय है, अतः उन्हें सोशल मीडिया पर विशेष सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध लिंक या जानकारी को तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए। क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। सभी नागरिक हेलमेट, सीट बेल्ट और गति सीमा का पालन करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें