HIGHLIGHTS
- थाना पिपरी पुलिस व ANTF टीम की संयुक्त कार्रवाई
- 390 ग्राम नाजायज़ हेरोइन बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार
- बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग ₹78 लाख

सोनभद्र। जनपद पुलिस एवं एएनटीएफ गोरखपुर की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो की धर पकड़ में बड़ी कामयाबी हासिल की है पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक आरोपी को पकड़ा है, जिसके पास से 390 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया है। आरोपी मोबाइल पर लोकेशन और ऑर्डर मिलने पर सप्लाई करता था।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान के क्रम में को सोमवार को थाना पिपरी पुलिस एवं ANTF टीम को मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नवकुटिया तुर्रा की ओर से एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहा है।

प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए बताए स्थान पर घेराबंदी कर एक अभियुक्त सौरभ कुमार सोनी पुत्र मुन्ना सोनी निवासी डिबुलगंज दुर्गा मंदिर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र (उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार कर कब्जे से 390 ग्राम नाजायज़ हेरोइन

(अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹78,00,000/-), ₹520 नकद, एक मोटोरोला मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकिल नंबर UP64 AK 4943 बरामद की गयी। उक्त उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधारा पर थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 222/2025, धारा 8/20/29/60 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


पूछताछ का विवरण–
पूछताछ में अभियुक्त सौरभ कुमार सोनी ने बताया कि वह अपने गाँव के सूरज कुमार गुप्ता पुत्र राम नरेश गुप्ता निवासी डिबुलगंज, थाना अनपरा से हेरोइन प्राप्त करता था।
सूरज गुप्ता मोबाइल फोन पर संपर्क कर उसे बताता था कि किसे और कहाँ नशे की खेप देनी है। अभियुक्त के अनुसार, उसी निर्देश पर वह 10 नवम्बर को वितरण के लिए निकला था, किन्तु रास्ते में पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1सौरभ कुमार सोनी पुत्र मुन्ना सोनी निवासी डिबुलगंज दुर्गा मंदिर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र (उम्र 24 वर्ष)।

वांछित अभियुक्त का विवरण–
सूरज कुमार गुप्ता पुत्र राम नरेश गुप्ता निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
बरामदगी का विवरण–
- 390 ग्राम नाजायज़ हेरोइन
- ₹520 नकद
- एक मोटोरोला मोबाइल फोन
- एक मोटरसाइकिल नं0 – UP64 AK 4943
(बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग ₹78 लाख रुपये)

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार राय, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
2. प्र0नि0 सुरेन्द्र नाथ सिंह, ANTF गाजीपुर।
3. उ0नि0 आदित्य नारायण सिंह, ANTF गाजीपुर।
4. का0 अमित कुमार चौरसिया, ANTF गाजीपुर।
5. हे0का0 इन्द्रजीत कुमार, ANTF गाजीपुर।

6. हे0का0 अभिषेक कुमार, ANTF गाजीपुर।
7. का0 आषुतोष त्रिपाठी, ANTF गाजीपुर।
8. का0 शक्तिधर पाण्डेय, ANTF गाजीपुर।
9. का0 इन्द्रपाल सिंह, ANTF गाजीपुर।
10. हे0का0 महेश कुमार सरोज, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
11. हे0का0 राजेश कुमार पासवान, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।


























