HIGHLIGHTS
- पीएलवी कमाल अहमद समेत सर्वश्रेष्ठ सेवक हुए सम्मानित
सोनभद्र। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय, लीगल एड डिफेंस काउंसिल पीएलवी पैनल अधिवक्ता एवं मध्यस्थता तथा लीगल एड क्लीनिक में सर्वश्रेष्ठ सेवा दे रहे एक-एक व्यक्तियों को अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र ने सम्मानित किया और कहा कि हमारे समस्त एलएडीसीएस, अधिवक्ता, मेडिएटर और पीएलवी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

सर्वश्रेष्ठ मधस्थता में सत्या रमन त्रिपाठी, श्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता शाहिन वारसी, श्रेष्ठ लीगल एड क्लिनिक हेतु संत कीनाराम महाविद्यालय स्थित लीगल एड क्लिनिक तथा सर्वश्रेष्ठ परा विधिक स्वयं सेवक कमाल अहमद को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेंद्र यादव ने सम्मानित किया।

































