HIGHLIGHTS
- यातायात पुलिस ने व्यापारियो में चलाया जागरूकता अभियान
- शीतला चौक पर यातायात का पढ़ाया गया पाठ
- सीओ यातायात डॉ चारु ने किया जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर एवं मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद में निरंतर जनजागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ चारु द्विवेदी जिले ओबरा एव थाना चोपन क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मलिन बस्ती में जाकर स्थानीय नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों को यातायात नियमों, साइबर अपराधों की रोकथाम तथा महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।

वही नगर के शीतला चौक पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में उपस्थित व्यापारियों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, सड़क सुरक्षा के नियमों, ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों तथा महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1930 व 112 की जानकारी दी गई।

वहीं यातायात प्रभारी निरीक्षक केके शुक्ला द्वारा मौजूद लोगों को यातायात माह में सुरक्षित चलने को व नियम कानून का पालन करने को बुकलेट देकर जागरूक किया गया।
श्री शुक्ला ने बताया कि सुरक्षित यातायात, सुरक्षित समाज और सशक्त नारी ही मजबूत राष्ट्र की पहचान हैं। इस मौके पर भरत राय, अभय त्रिपाठी, दिनेश यादव, सूर्यप्रकाश, दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे































