HIGHLIGHTS
- राज्यपाल असम के प्रस्तावित आगमन/भ्रमण को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एवं क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण स्थल का सुरक्षा दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। राज्यपाल असम लक्ष्मण आचार्य के प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री राज सोनकर द्वारा भ्रमण स्थल का सुरक्षा दृष्टिकोण से गहन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं, पार्किंग स्थल, भीड़ प्रबंधन, मार्ग डायवर्जन, वीआईपी मूवमेंट, एवं पुलिस बल की तैनाती आदि की विस्तृत समीक्षा की गई।

अधिकारियों द्वारा सम्बंधित प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो तथा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

पुलिस द्वारा माननीय राज्यपाल असम जी के प्रस्तावित आगमन को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।































