HIGHLIGHTS
- भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती आयोजित होंगे विविध कार्यक्रमः जिलाधिकारी

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। जनपद में भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती पर होने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा पर शुक्रवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि

15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में 01 नवम्बर से दिनांक 15 नवम्बर तक की अवधि के दौरान केन्द्र और प्रत्येक राज्य केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा 5वें जनजातीय गौरव दिवस को स्मरणोत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

जनपद में इसके तहत सभी अदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने, स्वतंत्रता संग्राम और सांस्कृतिक विरासत में उनके योगदान को याद करने तथा आदिवासी क्षेत्रों के सामाजिक, आर्थिक विकास के प्रयासों को पुनर्जीवित करने के काम आदि कर्मयोगी अभियान के अन्तर्गत नामित जिला मास्टर ट्रेनर एवं ब्लाक मास्टर ट्रेनर को आदि सहयोगी की बैठक की गयी।

जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सभी आदि कर्मयोगियों को निर्देशित किया गया कि धरती आबा अभियान के अन्तर्गत चयनित जनपद के 176 गांव में उक्त अवधि में भ्रमण करते हुए पंचायत भवन में आदि सेवा केन्द्रों पर विशेष सभाओं का आयोजन किया जाए उन सभाओं में जनजातीय नृत्य भगवान विस्सा मुडा एवं
अन्य जनजातीय महानायको की कहानी वाचन सवातंत्रता संग्राम में उनका योगदान तथा सांस्कृतिक विरासत का परिचय एवं प्रसार के साथ जनजाति विकास के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराये।

इसके साथ ही विविध जनजातीय गाँव के ग्राम कार्य योजना तैयार कराये जाने हेतु रूप-रेखा तैय करे जिससे की जनजातीय गौरव दिवस के उपरान्त उक्त सम्बन्धि ग्रामों की कार्ययोजना तैयार करते हुए सभी जनजातीय गांव को सम्यक्त बनाते हुए जनजाति समुदाय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए विकसित भारत की 2047 संकल्पना साकार हो सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरियां सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे





























