HIGHLIGHTS
- सोनभद्र में गैंग के साथ लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, कई फरार
- पति और मां के पास मिले जेवर-नकद, दो भाग निकले, राजस्थान से है कनेक्शन
- आईजीआरएस के जरिए मिली शिकायत पर गिरोह का हुआ
खुलासा - गिरोह के सरगना सहित दो लोग अभी फरार, उनकी तलाशी के लिए टीमें लगी
जिले में गैंग के साथ लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, कई फरार पति और मां के पास मिले जेवर-नकद, दो भाग निकले, राजस्थान से है कनेक्शन आईजीआरएस के जरिए मिली शिकायत पर गिरोह का हुआ खुलासा गिरोह के सरगना सहित दो लोग अभी फरार, उनकी तलाशी के लिए टीमें लगी

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। जिले में एक और लुटेरी दुल्हन गैंग सामने आया है। आईजीआरएस के जरिए मिली शिकायत पर गिरोह का खुलासा करते हुए म्योरपुर पुलिस ने ठगी में मुख्य भूमिका निभाने वाली मां-बेटी और दामाद को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

विवाह के इच्छुक युवकों से संपर्क कर उन्हें ठगी के लिए झांसे में लेने वाले इस गिरोह के सरगना सहित दो लोग अभी फरार हैं। उनकी तलाशी के लिए टीमें लगाई गई हैं।
राजस्थान के जालौर जिला निवासी रमेश कुमार ने आईजीआरएस के जरिए ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि शादी के बहाने उनसे धोखाधड़ी की गई और डेढ़ लाख नकदी और जेवर लूट लिए गए। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर म्योरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

छानबीन में प्राथमिक तौर पर पांच नाम सामने आए। इसमें दुल्हन की भूमिका निभाने वाली विंढमगंज थाना क्षेत्र मुड़िसेमर निवासी रानी कुमारी, उसका पति रवि रंजन मौर्या, रानी की मां म्योरपुर के सुपाचुआ निवासी माया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से लूटे गए जेवर और 9500 रुपये नकद बरामद किए गए।


एसओ कमलनयन दुबे ने मुताबिक, आरोपियों के पास से एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल, नकदी और विवाह के समय पहना गया लाल जोड़ा बरामद किया गया है। चिह्नित किए गए कृष्ण कुमार, राजू माली के साथ इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और पुराने मामलों के बारे में जांच की जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं। गिरोह का सदस्य रॉबर्ट्सगंज के बहुअरा भैरवा गोबर निवासी कृष्णा मौर्या और उसका साथी राजू माली विवाह के इच्छुक युवकों से संपर्क कर उन्हें शादी का झांसा देता था।

वर पक्ष से मोटी रकम लेकर नकली विवाह कराया जाता था। शादी के बाद दुल्हन मौका देखकर जेवर, नकदी और सामान लेकर फरार हो जाती थी।

गिरफ्तार आरोपियों ने यह भी कबूला कि उन्होंने 29 अक्तूबर को भी इसी तरीके से एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था। वारदात के बाद वे लूटे गए जेवर बेचने रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि गैंग में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर सीटी सीओ रणधीर मिश्रा ने लुटेरी दुल्हन के गैंग में शामिल सदर कोतवाली क्षेत्र के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी है।



























