HIGHLIGHTS
- देव दीपावली पर मायुमं ने किया दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, राम सरोवर तालाब पर हजारों दीपक जलाए गए
सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली एवं कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला युवा मंच सोन महिला शाखा एवम राणी सती दादी भक्त मंडल द्वारा बुधवार को सायं 5:00 बजे से नगर में स्थित राम सरोवर जलाशय पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष हिमांशु केजरीवाल ने बताया मारवाड़ी युवा मंच निरंतर अच्छे अच्छे कार्यों को करता रहा है और इस वर्ष देव दीपावली के तहत नगर स्थित रामसरोवर पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र के सचिव शुभम् अग्रवाल ने भी बताया युवा मंच हमेशा से नगर स्थित राम जलाशय पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और सभी से अनुरोध किया कि वह भी अच्छे अच्छे कार्यों को करते रहें और अपने समाज का नाम आगे बढ़ाते रहें।

प्रमुख मौके पर मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा की अध्यक्षा ऋतु जालान, सचिव रंजना अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष दीप्ति केडिया, सदस्य सीमा केडिया, अनिता थर्ड, अंकिता केजरीवाल,खुशबू खेतान, पूनम खेतान, पूनम केडिया, सीमा अग्रवाल,युवा मंच से राकेश जालान, सचिन अग्रवाल, रवि केजरीवाल, पंकज कानोडिया, सुयश कानोडिय, रवीन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।










































