19 नवंबर को होगा विधानसभा यात्रा का आयोजन, तैयारियों को लेकर BJP कार्यालय पर हुई बैठक

HIGHLIGHTS

  • 19 नवंबर को होगा विधानसभा यात्रा का आयोजन, तैयारियों को लेकर BJP कार्यालय पर हुई बैठक

 📲 Mob: 6389376273

सोनभद्र। एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य मे 19 नवंबर को राबर्ट्सगंज विधानसभा यात्रा आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारी को लेकर विधानसभा राबर्ट्सगंज की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई।

बैठक मे बतौर मुख्यअतिथि के रुप मे जिला प्रभारी अनिल सिंह मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर मुख्यअतिथि अनिल सिंह, लोकसभा यात्रा संयोजक नागेश्वर देव पाण्डेय,

Advertisement

विधानसभा प्रभारी रमेश मिश्रा, ओंकार केशरी, सदर विधायक भूपेश चौबे ने दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया। बैठक मे आगामी होने वाली विधानसभा पदयात्रा कि विस्तृत चर्चा कर आगे कि रणनीति तय कि गयी। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्या ने किया।

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि अनिल सिंह ने कहा कि पद यात्रा अभियान सरदार बल्लभ भाई पटेल की एकता समर्पण और राष्ट्रभक्ति कि भावना से प्रेरित है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा।

Advertisment

और कहा कि पदयात्राएं 8 किलोमीटर कि होगी जो रामगढ़ बाजार से निकलकर चतरा चट्टी पर समापन होगा। हर पड़ाव पर सभा और अंत मे जनसभा आयोजित होगी। और उनके विचारों का मंचन किया जायेगा। कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि यह अभियान जनआंदोलन का रुप और हर गांव नगर व मोहल्ले मे सरदार पटेल के विचारों कि ज्योति प्रज्जवलित हो।

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी रमेश मिश्रा व ओंकार केशरी ने कहा कि विधानसभा स्तर पर 19 नवंबर को पदयात्रा निकलेगी जिसमे युवा, महिलाएं, किसान, व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता और समाज के सभी वर्गाे कि सक्रिय भागीदारी हो। इसके लिए योजना पूर्वक कार्य करना होगा।

Advertisement

और कहा कि सरदार पटेल जी के योगदान को समाज तक पहुंचाना और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाना है, कार्यक्रम मे विभिन्न वर्गाे कि भागेदारी होगी सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र कि एकता दृढ़ संकल्प और त्याग का प्रतीक है। भाजपा केवल राजनितिक संगठन नहीं बल्कि यह संस्कार, सेवा और समर्पण का आंदोलन है।

Advertisement 

बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे व नागेश्वर देव पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय आधार के स्तंम्भ सरदार पटेल जी 150वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित विधानसभा पदयात्रा का कार्यक्रम होना है।

Advertisement

जिसमें हम सभी कार्यकर्ता आज से ही उसके लिए लगे जिससे कि यह पदयात्रा ऐतिहासिक हो सके आगे कहा कि लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अपने अदम्य साहस अपने दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शी नेतृत्व से भारत के विभाजित रियासतोे को एक सूत्र मे बांधकर अखण्ड भारत का निर्माण किया।

उनकी निष्ठा समर्पण और देशभक्ति का भाव हर भारतीय के हृदय मे आज भी जीवित है। बैठक मे मुख्यरुप से जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, संतोष शुक्ला, शंम्भू नारायण, मनोज सोनकर, प्रसन्न पटेल, अनूप तिवारी,

Advertisement

मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र बिन्द, दिलिप चौबे, रामलाल चेरो, संदीप पटेल सहित सभी विधानसभा पदयात्रा कार्यक्रम के संयोजक, सह संयोजक, मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें