HIGHLIGHTS
- यातायात माह व मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत विशेष चेकिंग में 403 वाहनों के हुए चालान

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। सोमवार को यातायात माह व मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत विशेष चेकिंग में 403 वाहनों के चालान हुए। बतादें कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संचालित “मिशन शक्ति फेज 5.0” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के निर्देशन में तथा
क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ० चारू द्विवेदी (नोडल अधिकारी–मिशन शक्ति) के नेतृत्व में जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सड़क सुरक्षा नियमों के पालन एवं आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से विशेष चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई, जिसके अंतर्गत कुल 403 चालान किए गए।

चालान विवरण :-
ब्लैक फिल्म (Black Film) – 02
फॉल्टी नम्बर प्लेट – 17
स्टंटबाजी – 03
ड्रिंक एंड ड्राइव – 02
अन्य धाराओं (बिना हेलमेट, तीन सवारी, हूटर, बिना नंबर प्लेट, सीट बेल्ट न पहनना आदि) में – 379

अभियान के साथ-साथ थाना ओबरा क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों, वाहन स्वामियों एवं आमजन को पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों व महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों से सुरक्षित ड्राइविंग, नाबालिगों को वाहन न देने तथा ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की गई।

अभियान के उद्देश्य :-
महिलाओं को सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण प्रदान करना
सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को सुनिश्चित करना
अशोभनीय / असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना
यातायात नियमों के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना

पुलिस आमजन से अपील करती है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, नशे में वाहन न चलाएँ, महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा यातायात पुलिस का सहयोग करें।






























