HIGHLIGHTS
- ट्रैफिक पुलिसकर्मी उमेश सिंह ने दिखाई मानवता की मिसाल, गरीब परिवार की मदद कर जीता दिल
सोनभद्र। रविवार को थाना पिपरी, चौकी रेणुकूट क्षेत्रान्तर्गत मुर्धवा मोड़ के पास एक महिला अपने पति व बच्चों के साथ अपने मायके से अपने ससुराल जा रही थी। रास्ते में अचानक महिला को चक्कर आने से वह गिर पड़ी और बेहोश हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
इस दौरान मुर्धवा चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी उमेश सिंह ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी। 112 की गाड़ी के देर से पहुँचने पर स्थिति गंभीर होती देख उमेश सिंह ने *अपने निजी खर्चे से टेंपो बुक कर महिला को अस्पताल भिजवाया* तथा उसके परिवार की हर संभव मदद की।

उन्होंने उस गरीब परिवार को अपना मोबाइल नंबर देते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर वे निःसंकोच उनसे संपर्क करें — पूरा सहयोग किया जाएगा।

इस प्रकार पुलिसकर्मी उमेश सिंह ने अपनी संवेदनशीलता, तत्परता और मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की, जो पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है।

































